संवाददाता राजेश मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ
विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगराम थाना अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने पुलिस और जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला । नगराम थाना प्रभारी शमीम खान के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च नगराम क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस थाना पहुंचे । रविवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगराम थाना प्रभारी शमीम खान , थाना में पदस्थ देवकरण सिंह , अमित बंसल सहित महिला पुलिस कांस्टेबल व पुलिस बल एवं फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला । जो हरदोइया, करोरा , बहरौली , समेसी से नगराम कस्बा सहित बाजार से होते हुए क्षेत्र के अन्य मोहल्लो में फ्लैग मार्च किया नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए संदेश दिया। क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की ।