Breaking News

लो वोल्टेज से किसान परेशान बिजली विभाग के जिम्मेदार मौन 

 

खबर दृष्टिकोण

सिधौली /सीतापुर। पावर हाउस की विश्व बैंक अटरिया फीडर की 11हजार लाइन जो बाडी, फिरोजपुर, काजिकोला,जल्लाबाद, सरवा, हैबतपुर, गनीपुर, आदि गांव से गुजराती है हाई वोल्टेज ग्यारह हजार लाइन के तार छोटे-छोटे टुकड़ों से बिछी हुई 11 हजार वोल्टेज लाइन जिसके आए दिन तार टपक टपक कर जमीन पर गिरते हैं। प्राइवेट समर लगभग दो दर्जन से अधिक हैं ।आधा दर्जन सरकारी नलकूप हैं ।सैकड़ो घरेलू कनेक्शन हैं । थ्री फेस वोल्टेज वोल्टेज न पहुंचने से यह सब शो पीस बने हुए देखे जा सकते हैं। सिर्फ सैकड़ो बीघा किसान धान की रोपाई की है और वह धान पानी के बिना सुख रहे हैं। किसानो में काफी रोस है। बिजली विभाग मौन है । अवर अभियंता सीतापुर, एसडीओ सिधौली, जेई सिधौली कई बार फोन करने पर अभी भी अभी तक सुधार नहीं हुआ है । एक माह से समर नहीं चल पा रहे हैं। इस क्रम में किसान जो स्वयं समर व प्राइवेट समर के मालिक हैं। सुशील कुमार रावत अकोहरा, शिवकुमारगनीपुर,विष्णुगनीपुर, जगतपालगनीपुर ,राजेंद्रगनीपुर, लालता गनीपुर , नरेशगनीपुर, गुड्डू ,पूर्व प्रधान सरवा, रामेश्वर पाल फिरोजपुर, राहुल राजपूत, रामू, सुरेश पूर्व प्रधान सरवा, बृजमोहन काजिकोला, चंद्रिका काजिकोला, मनोज काजिकोला, हैदर अली काजिकोला, छोटेलाल अकोहरा, पप्पू फिरोजपुर, आदि किसान भी शामिल हैं।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!