जीवन यादव खबर दृष्टि कोण जालौन
शुभचिंतकों में खुशी की लहर । बधाई देने वालों का लगा ताता ।जी पी चौरसिया सेवा निवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी पी डब्लू डी उरई की होनहार पुत्री डॉक्टर प्रियंका चौरसिया की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर उरई में हुई ।
तथा उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय मिरंडा कालेज दिल्ली में हुई जहां से संस्कृत विषय से परास्नातक करने के बाद , नेट,पी एचडी क्वालिफाइड कर दिल्ली विश्वविद्यालय में नियमित संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर पर चयन हुआ ।डॉक्टर प्रियंका के चयन
से परिवार एवं उनके शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त करते हुए बेटी को सुभासीष वचन दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर प्रियंका चौरसिया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनो को दिया। एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
