चेन्नई गईं युवतियां घर वापस लौटते समय रास्ते से ही गायब हो गई थीं
रेलवे पुलिस ने झाड़ी में दो युवतियों का शव बरामद किया
श्रावस्ती, : सिरसिया क्षेत्र के थारू बाहुल्य मोतीपुर कला गांव से सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण लेने चेन्नई गईं युवतियां घर वापस लौटते समय रास्ते से ही गायब हो गई थीं। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में उनका शव मिला है। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं।मोतीपुर कला गांव के थारू समाज के मनमोहन की पुत्री पुष्पा राना व मोहन की पुत्री ऊषा राना कौशल विकास केंद्र से सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही थीं। बारीकियां सीखने के लिए इन्हें लखनऊ भेजा गया था। यहां से जनवरी में दोनों युवतियां चेन्नई चली गईं थी। यहां प्रशिक्षण के साथ उन्हें पारिश्रमिक भी मिल रहा था।21 मार्च को लखनऊ की एक युवती के साथ दोनों घर वापस लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गईं। साथ सफर कर रही लखनऊ की छात्रा से परिवार के लोगों ने संपर्क किया तो उसने बताया कि ट्रेन में दोनों शौचालय की ओर गई थीं। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिवार के लोग रेलवे पुलिस को सूचना देकर तलाश कर रहे थे।बुधवार को मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस ने झाड़ी में दो युवतियों का शव बरामद किया। कपड़ों से इनकी पहचान पुष्पा और ऊषा के रूप में हुई। इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई। शव मिलने की सूचना के बाद परिवार के लोग मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। एएसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
