गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया हाईवे जाम
घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार
अंबेडकरनगर, । नेशनल हाईवे टांडा-बांदा पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया, इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अकबरपुर कोतवाली के पहितीपुर बाजार की है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता खोलवा कर आवागमन सुचारु कराया।सुलतानपुर जिले के धनपतगंज बाजार के रहने वाले सुल्तान, शहबाज और सिद्धू एक ही बाइक पर बैठकर अकबरपुर जा रहे थे। वे पहितीपुर बाजार के निकट पहुंचे थे कि सुलतानपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, इससे उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों काफी दूर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से सुल्तान और शहबाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सिद्धू को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद ट्रक लेकर फरार चालक की गिरफ्तारी और हाईवे पर ब्रेकर बनवाने की मांग के समर्थन में ग्रामीणों ने रोड जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह हालात देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। अकबरपुर कोतवाली और महरुआ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, इसलिए अविलंब ब्रेकर बनवाने की मांग पूरी की जाए, तभी वे लोग शव उठाने देंगे। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण हाईवे से हटने को तैयार हुए। सीओ सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।