न्यायालय के आदेश पर एक और दर्ज हुआ जमीन को धोखाधड़ी से विक्रय का मुकदमा
मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज पुलिस के ढुलमुल रवैए के चलते जमीनों की खरीद-फरोख्त में हो रही धोखाधड़ी की शिकायत करने पर पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय न मिलने से पीड़ित किसान न्यायालय की शरण में याचिका दाखिल कर आरोपियों के विरुद्ध न्याय के लिए नामजद मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने खुजौली गांव की क्रय की गई किसान की भूमि से लगभग ढाई बिस्वा जमीन की धोखाधड़ी कर बिक्रय कर देने के मामले में महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है लखनऊ के एलडीए कॉलोनी कृष्णा नगर निवासी विजय कांत तिवारी ने न्यायालय में
एक और याचिका दाखिल कर न्यायालय को अवगत कराया था की 28 अप्रैल 2014 को खुजौली गांव स्थित गाटा संख्या 1307 व1306 की दो बीघा भूमि खुजौली निवासी मोहम्मद रियाज अली से बैनामा द्वारा क्रय कर जमीन की दाखिल खारिज करा ली थी खरीदी गई उक्त भूमि से लगभग ढाई बिस्वा जमीन 30 मार्च 2022 को लखनऊ के रहने वाले रविंद्र सिंह सलूजा ने जालसाजी व षडयंत्र पूर्वक प्लाट काटकर विक्रय कर दिया अपनी भूमि से प्लाट विक्रय कर देने की रविंद्र सिंह सलूजा से बात की तो उन्होंने मुझे जान से मारने व चुप रहने की सलाह देते हुए कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो पूरी जमीन हड़प लेंगे। जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने से लेकर डीसीपी दक्षिणी से भी की लेकिन दबंग भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलर के आगे पुलिस ने मेरी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया ।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर विजय कांत तिवारी की तरफ से दूसरा मुकदमा आरोपी रविंद्र सिंह सलूजा गोरखपुर निवासी शाहिद आलम आजमगढ़ निवासी खलीकुल्लाह व अफसरी बेगम पत्नी मोहम्मद इमरान के विरुद्ध धोखाधड़ी जालसाजी सहित अन्य धाराओं में दर्ज कर लिया गया है।
