Breaking News

टाइनी शाखा संचालक को तमंचा सटाकर बदमाशों ने लूटे सवा लाख रुपए

 

टाइनी शाखा संचालकों लगातार बन रहे लूट का शिकार

 

प्रतापगढ़ , । अपराधियों ने प्रतापगढ़ जनपद में लूट की एक और वारदात अंजाम दी है। प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामचंद्र गांव निवासी अवनीश पांडे ने पुरेली गांव में स्टेट बैंक की टाइनी शाखा खोल रखा है। वह पैसा लेकर टाइनी शाखा जा रहे थे। रास्ते में पूरैली गांव के पास बदमाशों ने धक्का देकर बाइक को गिरा दिया और तमंचा सटाकर सवा लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए चेकिंग शुरू करा दी है। प्रतापगढ़ में टाइनी शाखा संचालकों को लगातार लूट का शिकार बनाया जा रहा है। पिछले दिनों भी टाइनी शाखा संचालक से नकदी लूटी गई थी। बदमाश रेकी करते हैं और फिर रास्ते में नकदी लेकर जा रहे कर्मचारियों को लूट लेते हैं। ऐसी कई घटनाएं होने से साफ है कि टाइनी शाखा कर्मचारियों को साफ्ट टारगेट के तौर पर लुटेरे निशाना बना रहे हैं।इससे पहले भी प्रतापगढ़ में लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। दो दिन पहले थाना मानधाता क्षेत्र के धनीपुर गांव के पास सोमवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार को तमंचा सटाकर नकदी, बाइक लूट ली। पुलिस 24 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी।मानधाता थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी शैलेंद्र विश्वकर्मा पुत्र सुरेंद्र प्रसाद ने मानधाता बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मोबाइल की दुकान खोल रखा है। वह सोमवार की रात आठ बजे दुकान बंद करके अपने साथी रामचंद्र पुत्र झुरईराम निवासी खुरदहा के साथ घर जा रहा था।रास्ते में बुजहा धनीपुर के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा तानकर शैलेंद्र को रोक लिया और उसे तमंचा सटाकर एक हजार रुपये, बाइक लूटकर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!