(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले की सफदरगंज पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। सफदरगंज पुलिस ने शनिवार को धर्मांतरण के मामले में वांछित को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। वहीं एक मामले में वांछित एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि सफदरगंज पुलिस टीम ने शनिवार को धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम- 2021 से सम्बन्धित अभियुक्त रवि नट पुत्र बजरंग निवासी ग्राम बांकेपुर मजरे दुर्जनपुर पट्टी थाना सफदरगंज को सफदरगंज-दरियाबाद तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। वो लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी लंब समय से तलाश थी। वहीं सफदरगंज पुलिस टीम शनिवार को मु0अ0सं0 294/2025 धारा 69/89/131/352/351/ (3) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम खिजरा मऊ मजरे सैदनपुर को गिरफ्तार किया गया है
