Breaking News

डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

 

रोहितसोनी जिला संवाददता जालौन उरई

उरई/जालौन। यू०पी० बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन तथा छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षों का निरीक्षण कर वहां पानी, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी की जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है और यह भी बताया कि जालौन बालिका इंटर कॉलेज में 964 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है जिसमे हाईस्कूल के 498, इंटर के 466 परीक्षार्थी सम्मलित है। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा छत्रसाल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मानीटरिंग के लिए 02 एल०टी०वी० स्क्रीन और लगाए जाने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि छत्रसाल इंटर कॉलेज में 629 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है जिसमे हाईस्कूल के 253, इंटर के 376 परीक्षार्थी सम्मलित है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त सेंटरों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाईजर, मास्क की व्यवस्था जरूर कर ले।

निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, सूचना विभाग से आकाश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!