खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर ।बंथरा इलाके में बीती 13 जुलाई की रात ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्नाव जिले के माखी थानान्तर्गत थोक हमीर देव गांव निवासी सुरेश पाल सिंह के मुताबिक 13 जुलाई की रात करीब 1:15 बजे उनका बेटा संदीप बाइक से वापस अपने घर आ रहा था। तभी बंथरा में कटी बगिया के पास पीछे से आ रहे हैं ट्रक (यूपी 78 एफन 3732) के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए संदीप की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में ट्रक चालक वाहन सहित वहाँ से भाग निकला। लेकिन इस दौरान संदीप के साथ दूसरी बाइक से आ रहे माखी के थोक गढ़ी मोहल्ला निवासी सुभाष सिंह और सुमित सिंह ने ट्रक का नंबर नोट करने के साथ ही उसका पीछा कर रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। घटना में गंभीर रूप से घायल संदीप को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया। जांच चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बंथरा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर नंबर के आधार पर उसके चालक की तलाश कर रही है।