रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई।। जालौन जिले के समाजसेवियों द्वारा विगत 5 वर्षों से जनपद की बेटियों को गोद लेकर पढ़ाने का संकल्प समाजसेवियों ने लिया है, इन्हीं बेटियों में से एक बेटी की शादी के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल, इंजीनियर अजय इटौरिया, श्रीमती किशोरी देवी पटेल पत्नी भगवत पटेल शादी में सम्मिलित हुए। ज्ञात हो समाजसेवी द्वारा बच्चों को गोद लेकर पढ़ाने कार्य किया जा रहा है विगत दिन माधौगढ़ तहसील के ग्राम मिर्जापुर में साधना बिटिया की शादी के लिए जिला विधालय निरीक्षण श्री भगवत प्रसाद पटेल, श्रीमती किशोरी देवी पटेल एवं इंजीनियर अजय ईटोरिया ने मिर्जापुर जाकर साधना बिटिया की शादी के लिए उपहार व नगद राशि देकर सहयोग किया व उपहार में साड़ियां, पायल, बिछिया व खाद्य सामग्री देकर शादी में एक अच्छे अभिभावक की भूमिका निभाकर शादी में सहयोग किया, साधना बिटिया मिर्जापुर की रहने वाली है इस बिटिया को अजय जी द्वारा गोद लेकर विगत 4 साल से पढ़ाया जा रहा था, साधना बिटिया के पिताजी का देहांत एक बीमारी से हो गया था, लेकिन सबकी मदद से गांव में उत्साह के साथ शादी हुई, इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा की हमारी कोशिश रहेगी कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी शादी से लेकर सभी जिम्मेदारियों में भी समाजसेवी उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे हम सभी समाजसेवियों जिसमें रामराजा निरंजन, नितिन मित्तल, अजय ईटोरिया, डॉ सी पी गुप्ता, परमार्थ संजय सिंह परमार, के के गुर्जर एवं सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हैं जो हमेशा गरीब मेधावी बच्चियों को पढ़ाने के लिए आगे आकर सहयोग कर रहे हैं