Breaking News

नगर आयुक्त ने आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की

 

 

नगर आयुक्त ने व्यापारियों से लखनऊ को और अधिक साफ सुथरा बनाने में सहयोग मांगा

 

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी की बाजारो की साफ सफाई में अपना भरपूर योगदान देने का वादा किया

 

 

लखनऊ। लालबाग भोपाल हाउस मार्केट के व्यापारियों का किराया ना जमा किए जाने, नरही बाजार हजरतगंज में डॉ भाटिया के सामने पार्क में फैली गंदगी, लवलेन मार्केट में सीवर चोक होने के कारण दुकानों में पानी भर जाने की समस्या, अशोक मार्ग पर पानी की निकासी ना होने की समस्या ,भूतनाथ मार्केट इंदिरा नगर में सड़कों पर 200 से 400 स्क्वायर फिट की अस्थाई अवैध दुकानों को हटाने एवं भूतनाथ मार्केट मे पिंक टॉयलेट बनाए जाने का विषय जोर-शोर से उठा लालबाग नगर निगम कार्यालय में राजधानी के व्यापारियों एवं नगर निगम प्रशासन की बैठक हुई बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, अपर नगर आयुक्त अभय पांडे, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, जोनल अधिकारी राजेश सिंह, इको ग्रीन के अधिकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर, कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव मौजूद रहे ।व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने नगर आयुक्त से कमर्शियल हाउस टैक्स बकाया हो जाने पर दुकानों को सील करने की बजाय बाजारों में कैंप लगाकर या व्यापार मंडल के माध्यम से सहयोग लेकर टैक्स जमा कराने की बात कही नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने व्यापारियों से लखनऊ को और अधिक साफ सुथरा बनाने में सहयोग की अपील की आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों की ओर से पूरा सहयोग देने का वादा किया तथा बैठक में भोपाल हाउस मार्केट के व्यापारियों का किराया जमा ना किए जाने ,नरही बाजार में डॉ . भाटिया के सामने पार्क में फैली गंदगी को हटाने ,लव लेन मार्केट मे सीवर चोक की समस्या, अशोक मार्ग पर पानी की निकासी ना होने की समस्या, बाल्मीकि मार्ग पर सार्वजनिक मूत्रालय बनाए जाने का विषय भी उठाया गया, भूतनाथ मार्केट इंदिरा नगर में सड़कों पर 200 से 400 स्क्वायर फीट की अस्थाई रूप से सड़कों पर कब्जा करके बनाई गई अवैध दुकानों को हटाने एवं भूतनाथ मार्केट में पिंक टॉयलेट बनाए जाने के मुद्दे भी व्यापारियों ने उठाए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नरही मार्केट अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बबुआ, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मोहन भार्गव, हलवासिया मार्केट प्रभारी महेश सावलानी, प्रिंस कंपलेक्स के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, लवलेन मार्केट के अध्यक्ष मून कमर,विधानसभा रोड हुसैनगंज मार्केट अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चड्ढा ,भोपाल हाउस मार्केट के प्रभारी संचित गर्ग ,सचिव हरजीत सिंह ,सप्रू मार्ग प्रभारी मोहम्मद आदिल , फरीद अंसारी ,अभिषेक केशरवानी, जफरुल आदि मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!