कानपुर, । गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर काकादेव निवासी मनोज सेंगर संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की सुबह अपने घर से लापता हो गए हैं। दोपहर बाद तक जब उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली तो स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि किसी अनहोनी की आशंका नहीं है, बल्कि वह मर्जी से कहीं गए हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज देखकर घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है।दो किलो सोने के आभूषण पहनने की वजह से चर्चित काकादेव निवासी मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा मंगलवार की सुबह से लापता हैं। परिवार वालों के मुताबिक रोजाना सुबह वह उठने के बाद पड़ोस में स्थित हास्टल जाते और एक डेढ़ घंटे तक वहां की व्यवस्था देखने के बाद लौट आते। लौटने के बाद दैनिक कार्यों को करते। मंगलवार की सुबह आम दिनों की तरह ही वह उठे, लेकिन सबसे पहले नहाने चले गए। नहाने के बाद उन्होंने गेरुए वस्त्र पहने चले गए। सुबह दस बजे तक जब वह नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। दोपहर बाद तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो स्वजनों ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति, एडीसीपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी दिनेश चंद्र शुक्ला गोल्डन बाबा के घर पहुंचे और परिवारों से जानकारियां ली। डीसीपी के मुताबिक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में गोल्डन बाबा की तस्वीर आई है। वह गेरुए वस्त्र पहने हुए पैदल जाते हुए दिखाई दिए हैं। एक झोला उनके कंधे में हैं, जिसमें वह लड्डू गोपाल को रखते हैं। डीसीपी के मुताबिक किसी अनहोनी की आशंका इसलिए नहीं है, क्योंकि गोल्डन बाबा ने रात को अपने सभी आभूषण निकाल कर घर पर ही रख दिए थे।इसके अलावा उनका मोबाइल भी घर पर ही है। इससे संभावना है कि किसी बात को लेकर वह घर छोड़कर गए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि बड़े बेटे की पत्नी से रात को उन्होंने अपना आधार कार्ड मांगा था। इससे भी उनके योजनाबद्ध तरीके से घर छोड़ने की संभावना को बल मिला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि वह किधर गए और किसके साथ गए, इसे लेकर कोई जानकारी सामने आ सके।