ईंट भट्ठों पर कार्यवाही की बाट जोहते इंतजार की हो गयी इंतहा
प्रदूषण बोर्ड तो इधर तहसील प्रशासक लहरपुर,शासनादेशों की उड़ती देख रहे धज्जियां,क्यों?
संवाददाता
सीतापुर। यूं तो कठोर कार्यवाही के लिए उत्तर प्रदेश का योगी नेतृत्व आजादी के अब तक के इतिहास में सबसे आगे रहा है और उत्तर प्रदेश में कड़े फैसले लेने के चलते उनको जनता ने बुलडोजर बाबा का नाम दिया है, वह इसलिए की कड़े फैसलों का सख्ती से पालन कराने के लिए बुलडोजर से बहुत से कार्य किए गये।लेकिन जिस बुलडोजर कार्यवाही माफिया राज के हौसले पस्त हो जाते थे आज वही बुलडोजर कार्यवाही लहरपुर में ईट भट्ठा चलाने वाले बिना एनओसी प्राप्त अवैध ईंट भट्टों पर कार्यवाही फीकी पड़ती नजर आयी। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से बिना एनओसी अवैध ईंट भट्टों का बदस्तूर लगातार संचालन जारी है जिस पर यह ही नहीं तहसील प्रशासन एसडीएम पीएल मौर्या के निर्देश पर बुलडोजर का भी उपयोग अर्शा पूर्व कार्यवाही में हो चुका है। लेकिन यहां पर जिस तरीके से बुलडोजर चलाया गया वह ईट भट्ठा मालिकों के लिए महज खिलौना रहा, अगर ऐसा नहीं है तो यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिन ईट भट्टों पर तहसील प्रशासक ने कार्यवाही की वह आज भी कैसे संचालित हैं।इन्हें संचालित कराने में आखिर किसका संरक्षण है। अवैध ईट भट्टों पर कार्यवाही को लेकर आखिर कितना इंतजार करना होगा।शासनादेश व कोर्ट के निर्देश भी अवैध ईंट भट्ठो के लिए कागजी दिखावा साबित हो रहे,तहसील प्रशासक और प्रदूषण बोर्ड इन शासनादेश की धज्जियां उड़ते देख रहा है फिर भी मौन क्यों?बड़ा सवाल बन चुका है।अब इस पर कब कार्यवाही होगी यह कहना जरा मुश्किल है,पर चर्चा तेज हो रही है की शासन से जल्द ही इस मामले में कार्यवाही होगी।