अलीगढ़, । अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर में बीती रात लखनऊ में तैनात सिपाही ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।अलीगढ़ में टप्पल इलाके के गांव मालव निवासी गजेंद्र पुत्र जगबीर सिंह लखनऊ में 32वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही है। 2011 में गजेंद्र की शादी खैर क्षेत्र के गांव अहराैला निवासी चंचल पुत्री रामवीर से हुई थी। दो बेटा व एक बेटी भी हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही चंचल के सिपाही के टप्पल निवासी मित्र से संबंध हो गए। सिपाही को इसकी जानकारी हुई तो उसने पत्नी को समझाया लेकिन पत्नी नहीं मानी। धीरे-धीरे ये बात दोनों स्वजन तक भी पहुंच गई। स्वजन स्तर से भी समझाने की बात हुई लेकिन हुआ कुछ नहीं। सीओ सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय ने बताया कि पांच माह पहले सिपाही पत्नी व बच्चों को लखनऊ ले गया। जहां वह किराए के कमरे में रहता था। पत्नी ने वहां भी अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया। बच्चों को कमरे में बंद कर पत्नी लखनऊ से प्रेमी के साथ फरार हो गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना सिपाही को दी। सिपाही ने ससुराल वालों से बात कर किसी तरह दबाव बनाकर पत्नी को बरामद करा लिया। लेकिन, उसकी पत्नी ने सिपाही के खिलाफ ही परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज करा दी। हालांकि, फरवरी माह में दोनों में इस शिकायत पर समझौता भी हो गया। इसके बाद से सब ठीक चल रहा था।छह दिन पहले ही सिपाही पत्नी को लेकर किशनपुर आया था। जहां वह किराए के मकान में रह रहा था। बच्चे मालव में गांव में रह रहे थे। सीओ के अनुसार सोमवार रात सिपाही ने पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते हुए देख लिया। सिम भी प्रेमी ने उपलब्ध कराई थी। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। सिपाही ने रात साढ़े 12 बजे पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। सिपाही को जेल भेज दिया है। जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।