सवांददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ चोरों के आतंक से क्षेत्र के निवासी परेशान हैं ट्रैक्टर में लगी बैटरी को चोरों ने रात में उड़ा दिया जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत दहियर मजरा टिकरन खेड़ा में पुष्प वाटिका का गेट रात्रि में चुराकर चोर मोटरसाइकिल यूपी 32 एल एल 5285 से लेकर भाग गए ग्रामीणों ने जब देखा तो चोरों का पीछा किया और अंत में चोर भागने में सफल रहे जिसकी शिकायत लक्ष्मण प्रसाद पुत्र भीखा दास प्रधान प्रतिनिधि ने मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज कराई है वहीं न्यू जेल रोड से अतरौली मार्ग बक्खा खेड़ा पर स्थित राइन ट्रेडर्स के संचालक लाल मोहम्मद ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी मोरंग, बालू ,सीमेंट की दुकान बक्खा खेड़ा में अतरौली मार्ग पर स्थित है प्रतिदिन ट्रैक्टर वहीं पर खड़ा रहता है जो कि यूपी 32 सी जेड 2454 रात में दुकान पर खड़ा था रात्रि करीब डेढ़ बजे चार पहिया वाहन सवार मौके पर पहुंचे और बैटरी निकाल कर फरार हो गए सुबह देखने पर पता चला कि ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई ,जिसकी फुटेज देखी गई तो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी जिसकी शिकायत भक्त भोगी ने कोतवाली मोहनलालगंज में दर्ज कराई है पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।