मुरादाबाद, जमीन खरीदने और बयाना देने से पहले पूरी तरह संतुष्ट हो जाएं। रुपये लेने के बाद भी दूसरों को बैनामा कराने के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर मां-बेटे ने महिला से साढ़े नौ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद दूसरे के नाम बैनामा करा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।नागफनी के शिव विहार कालोनी की रहने वाली काजल सक्सेना ने एसएसपी को धोखाधड़ी की शिकायत की है। आरोप है कि बंगला गांव शिव मंदिर चौराहा के मां-बेटे ने अपनी डिप्टी गंज स्थित जमीन का सौदा साढ़े नौ लाख रुपये में किया था। रुपये लेने के बाद तय हुआ कि 11 माह के अंदर बैनामा करेंगे। उन्होंने कई बार बैनामा करने के लिए कहा लेकिन, आराेपितों ने टालमटोल करता रहा। 11 नवंबर 2020 को दूसरे के पक्ष में अधिक रुपये लेकर बैनामा करा दिया गया। मां-बेटे ने धोखाधड़ी कर उनके साढ़े नौ लाख रुपये हड़प लिए हैं। महिला ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।कटघर थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति तिराहा पर विजय सैनी कारखाना चलाते हैं। शनिवार को उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। विजय सैनी ने बताया कि पिछले साल उन्होंने कारोबार बढ़ाने के लिए एमएसएमई योजना के तहत बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान उन्हें सोनकपुर स्टेडियम के पास रहने वाले व्यक्ति ने लोन दिलाने का भरोसा दिलाया।इसके बाद उन्होंने अगस्त माह 2021 में 15 हजार रुपये नकद और 15 हजार रुपये का चेक दे दिया। इसके बाद उसने फार्म भरवाए और बताया कि आपका पैसा खाते में आ जाएगा। लोन नहीं मिलने की सूरत में जब उससे पैसे मांगे गए तो वह टाल मटोल करता रहा। अब उसने साफ इन्कार कर दिया है। काल भी रिसीव नहीं करता है। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।