संवाददाता पार्थ कुमार !
*खबर दृष्टिकोण*/ *लखनऊ* !
गोमती नगर इस्थित रोहतास प्लूमेरिअ मे बड़े ही धूमधाम से ज्येष्ठ के दूसरे मंगल की भी हुई शुरुवात जिस तरह छठ पूजा पूर्वांचल से शुरू होकर धीरे-धीरे प्रत्येक जगह फैल गई ठीक उसी तरह ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल भी अब राजधानी लखनऊ से बाहर निकल चुका है वैसे कहा जाता है की बड़ा मंगल मूलत: अलीगंज के पुराने मंदिर की देन है। राजधानी में बड़ा मंगल बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है। भोर से लेकर देर रात तक मंदिरों में भीड़ उमड़ती है। मंदिरों के बाहर मेले सा नजारा रहता है। इस बार पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं
*लखनऊ में 400 वर्ष पुरानी है बड़ा मंगल की परंपरा* !
17 मई से ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल की होगई है शुरुआत 2 साल बाद बड़े धूमधाम से हनुमान मंदिरों में लगेगा मेला तो वही हनुमानभक्त मंगल पर दिन भर भक्त दर्शन कर सकेंगे मंदिर को सिर्फ आरती के लिए ही बंद किया जायेगा.इसके अलावा पूरा दिन शहर के सभी मंदिरों में दर्शन किए जा सकेंगे.
