खबर दृष्टिकोण
महोली/सीतापुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के निर्देश पर विकास खण्ड महोली में खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पाण्डेय के मार्गदर्शन व एआरपी अनिल मिश्रा, अतन शुक्ला, अनुपम प्रताप के दिशानिर्देशन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित क्विज प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
क्विज़ प्रतियोगिता में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मूड़ाहूसा के रोहित , उच्चतर प्राथमिक परसेहरा के अंकुल , उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मस्ज़िद के पुष्कर, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय चतुरैया के अनिकेत, व संविलयन दौली की इशिता अव्वल रहीं।
वहीं जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पीरपुर के आश्वेंद्र, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय चतुरैया की मान्या, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कुसैला के अनुभव, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नेकपुर के अंशू, व संविलयन रोहिला के हिमांशु चयनित हुए।
