प्रतापगढ़ , । चार दिन पहले प्रतापगढ़ जनपद में युवक का कत्ल उसकी पत्नी ने ही परिचितों से मिलकर कराया था। पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल देख पत्नी को पकड़ा और फिर पूछताछ की तो उसने कुबूला कि पति को उसने ही मरवाया है। पुलिस ने पत्नी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोकैयापुर निवासी राकेश पटेल (36) की मंगलवार की रात गांव के किनारे गेहूं के खेत में लकड़ी की पल्ली से दबाकर हत्या दी गई थी, उसका शव घर से दो किमी दूर फेंक दिया गया था। मौके पर छानबीन और परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने इस मामले में मृत युवक के चचेरे भाई विनोद पटेल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।जांच के दौरान पुलिस ने मारे गए राकेश की पत्नी सुनीता देवी के मोबाइल का काल डिटेल खंगाला तो घटना परत दर परत खुलती चली गई। एसओ अनिल पांडेय ने बताया कि मृतक राकेश की पत्नी सुनीता ने कबूला कि पति आए दिन उसे मारता-पीटता और बच्चों की दवाई-पढ़ाई का खर्च भी नहीं देता था। बच्चों को झाड़-फूंक कराने ले जाने के दौरान उसकी मुलाकात लालगं क्षेत्र के टोड़रपुर रामपुर बावली निवासी साजिद उर्फ छोटे पुत्र अब्दुल रऊफ से हुई, तब उसने उसे पति की हरकतों के बारे में बताया और पति को रास्ते से हटाने की बात कही।साजिद ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथी सदाशिव सरोज पुत्र राम अजोर सरोज निवासी चोप सिंह का पुरवा थाना लालगंज को शामिल किया। आठ मार्च की शाम दोनों अपनी बाइक से राकेश के गांव के पास आ गए और फोन कर उसे किसी काम के बहाने से अपने पास बुलाया। फिर बातचीत के दौरान खेत में लगी बल्ली उखाड़ कर राकेश के सिर पर प्रहार कर दिया, चोट लगते ही वह बेहोश होकर गिर गया। उसकी मौत हो गई। राकेश की मौत के बाद साजिद ने सुनीता फोन कर बताया कि तुम्हारा काम हो गया। इसके बाद दोनों हत्यारोपित भाग निकले थे। सुनीता समेत आरोपित मोहम्मद साजिद और सदासिव सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया।