मुजफ्फरनगर, । नशे में धुत्त दो युवतियों ने जमकर हंगामा काटा। दोनों बिहार निवासी युवक के कमरे में घुस गईं। उसके मुंह पर बीयर की बोतल मार दी।मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजडू चुंगी के पास बिहार के मधेपुरा जिला निवासी आशुतोष किराए के मकान में रहता है। आशुतोष सुजडू चुंगी के पास स्थित एक फैक्ट्री में मजदूर है। देर रात वह वह खाना खाकर अपने कमरे पर गया था। इसी बीच शराब के नशे में धुत दो युवतियां उसके कमरे में घुस गईं। युवतियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके मुंह पर बीयर की बोतल मार दी। जिससे युवक के मुंह और गर्दन में कांच घुस गया। युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। दोनों युवतियों के खिलाफ घायल युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। एक युवती सुजडू चुंगी व दूसरी युवती खालापार क्षेत्र निवासी हैं।