ड्रम के अंदर टुकड़ों-टुकडोें में मिला शव
चार दिन से लापता था बालक
चाचा फरार चाची को हिरासत में
चित्रकूट, । कर्वी कोतवाली अंतर्गत सीतापुर चौकी के राघवपुरी में बालक की धारदार हथियार के काट हत्या कर दी गई। वह चार दिन से लापता था। बालक का शव उसके चाचा के घर में एक ड्रम में टुकड़ों में मिला है। शव मिलने के बाद से चाचा फरार है जबकि चाची को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि आक्रोशित परिवार हंगामा कर रहा है और सड़क पर बैठा है। राघवपुरी निवासी रामप्रयाग वर्मा का नौ वर्षीय बेटा कन्हैया आठ मार्च को घर से लापता हो गया था। स्वजन ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर नौ मार्च को कर्वी कोतवाली में पिता रामप्रयाग ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अभी पुलिस उसको खोजबीन में लगी थी कि शनिवार की शाम करीब सात बजे बालक का शव उसके चाचा के घर में एक ड्रम में मिला। बताते है कि उसकी धारदार हथियार के हत्या की गई है। शव टुकड़ों मिला है। शव मिलने के कस्बे में सनसनी फैल गई।वहीं आक्रोशित परिजनों ने यूपीटी तिराहा में जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। नव निर्वाचित विधायक अनिल प्रधान भी मौके पर पहुंचे। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि बालक का शव उसके चाचा के घर में 35 लीटर के ड्रम में मिला है। चाचा फरार है। चाची को हिरासत में ले लिया गया है। उनके पूछताछ की जा रही है। हत्या की क्या वजह है अभी पता नहीं चली है।
