Breaking News

रेलवे पटरी पर मिला नवविवाहिता का शव

 

 

 

हमीरपुर,। सुमेरपुर के इंगोहटा गांव निवासी शरीफ अहमद की शादी 15 जून 2021 को बांदा जनपद के मनोहरा गांव में खलील अहमद की 23 वर्षीय पुत्री सदरून के साथ हुई थी। सदरून का शव शनिवार की सुबह रेलवे स्टेशन इंगोहटा के पास ट्रेन से कटा हुआ ट्रैक पर पड़ा मिला। जब किसानों ने इसकी चर्चा गांव में की तो सदरुन के ससुरालीजन आनन-फानन में रेलवे स्टेशन पहुंचे और शव देखकर शिनाख्त की। पति शरीफ अहमद ने बताया कि वह शुक्रवार रात को अचानक घर से लापता हो गई थी। रात में उसे चारों तरफ खोजा गया। लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। शनिवार सुबह एक मृत महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिली। तब मौके पर पहुंचकर देखा तो वह शव उसी का निकला।जानकारी मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने तहसीलदार मोहम्मद असलम की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका की मां और बहनों का आरोप है कि उसे प्रताड़ित करके आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया है। वहीं कुछ महिलाएं यह भी आरोप लगा रहीं थी कि उनकी बेटी को मारकर पटरी में रख दिया गया है।थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतका के स्वजन ने हत्या कर पटरी पर शव रखने का आरोप लगाया है। लेकिन अभी तहरीर नहीं दी गई है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!