Breaking News

रिक्शा लूटने के लिए की गई थी किशोर दोस्तों की हत्या, 

 

दो आरोपित गिरफ्तार

 

 

मेरठ, अपहरण के बाद मेरठ में दो किशोर दोस्तों के सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उधारी चुकाने के लिए ई-रिक्शा को लूटने के बाद उनका कत्ल किया गया था। पुलिस ने ई-रिक्शा और चाकू को भी बरामद कर लिया। एसएसपी ने पर्दाफाश करने वाली टीम को इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। मेरठ में किशोर दोस्‍तों की हत्‍या चर्चा का विषय बन गया था, पुलिस ने इस हत्‍याकांड की गहराई से पड़ताल की। इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की गई।पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी जाने आलम का नाबालिग बेटा सादिक 28 अगस्त को दोस्त अमन के साथ ई-रिक्शा लेकर गया था। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। अलगे दिन दोनों के शव फतेहपुर में एक आम के बाग में मिले थे।पुलिस की कई टीमें राजफाश में जुटी हुई थी। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने जाहिद निवासी नित्यानंदपुर गांव थाना किठौर और उसके रिश्तेदार शौकीन निवासी पिपलौती थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जाहिद ने बताया कि उसने शौकीन से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। वह लगातार तगादा कर रहा था।उसने रुपये के एवज में ई-रिक्शा देने का वादा किया था। 28 तारीख को वह ई-रिक्शा को लूटने के इरादे से घर से निकला था। शाम को वह सवारी बनकर ई-रिक्शा में बैठ गया, जिसके बाद बाग में ले जाकर पहले सादिक और फिर अमन की हत्या कर दी। इसके बाद ई-रिक्शा लेकर अमरोहा पहुंचा और शौकीन को दे दिया। एसएसपी ने बताया कि लूटी गई ई-रिक्शा और चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम को भी 10 हजार रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!