मोहनलालगंज लखनऊ
थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार रात शराब के नशे में धुत दबंगों ने महिला अधिवक्ता को जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई है कस्बा के मौरावा रोड की रहने वाली पेशे से वकील पूजा रावत पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ। पीड़िता ने मौरावा रोड निवासी मुन्ना लाल, ओम प्रकाश व छोटेलाल पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए बताया। पिछले कई दिनों से आरोपियों द्वारा हम पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को नशे में धुत होकर यह सभी मेरे घर में घुस आए। और मुझे पटक कर जमीन पर गिरा दिया। गले पर पैर रखकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता किसी प्रकार जान बचाकर कोतवाली पहुंची और अपनी आपबीती पुलिस को बताई। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
