रोहितसोनी जिला संवाददता जालौन उरई
उरई। मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे, उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु संयुक्त रुप से नवीन गल्ला मंडी में मतगणना की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना की तैयारियों को हर हाल में समय पर पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा मतगणना स्थल को पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मंडलायुक्त ने विधानसभा वार बनाए गए मतगणना स्थल, मतगणना पटलों, मतगणना एजेंटों के बैठने की व्यवस्था रिजर्व मतगणना कार्मिकों हेतु प्रबंध मीडिया सेंटर, ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लाने हेतु किए गए सुरक्षा प्रबंधों आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2022 को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी सर्वप्रथम 8:00 बजे पोस्टल बैलट की गिनती प्रारंभ होगी इसके पश्चात 8:30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे अतः सभी कार्मिक मोबाइल फोन घर पर ही रख कर जाएं। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में बैरिकेडिंग के अंदर किसी भी कार्मिक या एजेंट अथवा प्रत्याशी का मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर परिसर के अंदर आता है तो उसका मोबाइल जमा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना एजेंटों के हस्ताक्षर अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम अपर पुलिस अधीक्षक वसीम चौधरी नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, समस्त आरओ, एआरओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।