
कोंच- मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जहां छात्राओ ने अपने मन की पीड़ा व्यक्त की वही पुरुषों से महिला को इज्जत और सम्मान की नजर से देखने की भी बात की।
महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई महिला अधिकार एवँ जेंडर रेसीयो विषेयक गोष्टी की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजन के साथ शुरू हुई इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि अतिथि पहुची नगर पालिका की अध्यक्ष सरिता वर्मा में कहा कि आज महिला पुरुषों के बराबर खड़ी है हर क्षेत्र में महिला काम कर रही है हमे बस अपने अंदर के भय को दूर करना है और एक ध्रण इक्षा शक्ति से अपने धर्म अधिकार लेने है में शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है आप शिक्षित बने और अपने मुकाम को हांसिल करें कॉलेज के प्राचार्य डॉ टी आर निरंजन ने उपस्थित छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आदि काल से ही महिलाये अपना नाम रोशन करती रही है यह सब उन्होंने अपने स्वंय के दम पर किया है उन्होने छात्राओ से पढ़ाई में मन लगाने और भारतीय सांस्कृतिक को अपनाते हुए आगे बड़ने की बात इस मौके पर छात्राओ ने भी अपने मन की पीड़ा जाहिर की छात्रा शुरूति मिश्रा ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज उन्हें इज्जत की नजरों से देखे और उन्हें आगे बड़ने में अपना पूरा सहयोग दे बेटी और बेटे में फर्क न समझे वही नैंसी। द्विवेदी गीत के माध्यम से बेटियों को गर्भ में ही समाप्त कर देने जैसी भाबुक कविता सुनाई वही स्नेहा सिंह,प्रियंका नन्दगी प्रगति ने भी महिलाओ के साथ होने वाले भेदभाव की बात कहते हुए पुरुष प्रधान समाज से उनके हक और अधिकार देने को कहा इस मौके कार्यक्रम के आयोजक एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार तिवारी ने घट रहे जेंडर रेसीयो के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन छात्रा दीक्षा गौतम ने करते हुए महिलाओ को बराबरी का हक देने की बात कही इस मौके पर सुनील कुमार निरंजन,अमन पटेल,हिमांशु सहित कई छात्रा छात्राएं मौजूद रही।
