घर में रखे पर्स में से सोने की चेन, डायमंड का टप्स सहित हजारों हुई चोरी,
आलमबाग कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपनी नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर में रहने वाली प्रेरणा पिपलानी पुत्री प्रवीण कुमार पिपलानी ने अपने घर पर काम करने वाली मेड जैस्मीन पर घर में रखे पर्स में से एक सोने की चेन व डायमंड जड़ित चांदी की अंगूठी व एक जोड़ी डायमंड टप्स सहित 3500 रूपए नकद चोरी करने का आरोप लगाते हुए नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके घर में नौकरानी के अलावा कोई और नहीं आया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।