आलमबाग खबर दृष्टिकोण। लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र स्थित इको गार्डेन धरना स्थल पर मंगलवार को प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षकों, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य चार सूत्रीय मांगो को लेकर हजारों की संख्या में एकत्र होकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह समेत तमाम पदाधिकारी प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे और मांगो को लेकर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि उनकी मांगो में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल किए जाने समेत शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, नियोजित शिक्षक आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान जैसे स्कूल परिसरों, स्वयं सेवकों की नियुक्ति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने समेत पूरे देश में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन किया जाना शामिल हैं। वही संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि मांगे पूरी होने तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा