आलमबाग कोतवाली में किसान मंच के नेता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,
आलमबाग,
फेसबुक पर भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली। वहीं किसान मंच के नेता की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
बंथरा थाना क्षेत्र के नेवाजी खेड़ा में रहने वाले देवेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र स्व जगदीश प्रसाद तिवारी ने बताया कि वह भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और गौशालाओं व गौरक्षा के लिए संगठन चला रहे हैं। संगठन को बंद करने की धमकीं कई बार उन्हें मिल चुकी है। गौरक्षा हेतु गौतस्करो पर कठोर कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट लखनऊ पीठ में जनहित याचिका दायर कर रखा है। वहीं किसान मंच के नेता देवेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि बीते 25 फरवरी 2022 को उनके फेसबुक आईडी पर सैफखान की आईडी से विडियो भेजा गया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण व एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी के स्पीच व बीते 26जनवरी को जनपद उन्नाव में एक कार्यक्रम के दौरान उनके बयान को टैग कर उर्दू भाषा में धमकी भरा लिखित संदेश पोस्ट किया गया है जो व्यक्ति उनकी हत्या करेगा उसे 10 करोड रुपये इनाम दिए जाने की बात उर्दू भाषा मे लिखित पोस्ट किया गया है । जिसकी लिखित शिकायत किसान नेता ने आलमबाग कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी के मुताबिक शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर साईबर सेल को स्थानांतरित कर दिया गया है ।