Breaking News

युवती का सिर कूचकर हत्या कर तेजाब डालकर जलाया

 

 

 

उन्नाव, । उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र हत्या के बाद शव फेंकने का मुफीद जगह बनता जा रहा है। चार दिन के अंदर दूसरा शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। रविवार सुबह जाजमऊ चौकी क्षेत्र अंतर्गत फैक्ट्री के सामने कबाड़ में महिला का शव पड़ा मिला तो अफरा-तफरी मच गई। उसकी सिर कूचकर हत्या के बाद तेजाब से चेहरा जलाया गया था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। पुलिस उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। चार दिन पहले भी गंगाघाट क्षेत्र में युवती का शव पड़ा मिला था।गंगाघाट का जाजमऊ क्षेत्र में अपराधियों ने हत्या के बाद शव फेंकने की मुफीद जगह बना ली है। चौकी क्षेत्र में गुलाम वारिस की कबाड़ कारखाने के सामने रविवार सुबह 40 वर्षीय महिला का शव पड़ा देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कबाड़ा कारखाना मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलवाया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और किसी वजनी चीज से महिला का सिर कूचकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। तेजाब डालकर महिला का चेहरा जला दिया गया था। जाजमऊ चौकी पुलिस के मुताबिक कहीं और हत्या के बाद महिला शव यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस महिला की शिनख्त कराने का प्रयास कर रही है। महिला काले रंग की साड़ी-ब्लाउज पहने थी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!