Breaking News

सैतीस लाख रुपए के चोरी तार संग नव अभियुक्त गिरफ्तार

 

थाना डाकोर क्षेत्र मे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण की सामग्री चोरी होने के मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार!

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

 

उरई(जालौन)डकोर थाना क्षेत्र में अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण की सामग्री चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए डकोर पुलिस, एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी के सामान सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया!बीती 21 फरवरी की रात को डकोर क्षेत्र में चल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण की लाखों की कीमत की सामग्री चोरी हो गई थी जिसके ठेकेदार हजीबुल रहमान निवासी सलया बाजार जनपद मालदा वेस्ट बंगाल ने दूसरे ही दिन डकोर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने इस चोरी का खुलासा करने के लिए डकोर पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था जिसके चलते इन टीमों ने शुक्रवार देर रात को सिमरिया रोड से इस चोरी को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों भीम सिंह उर्फ चंद्र निवासी नई दिल्ली, फारुख निवासी नाना सदर जनपद अलवर राजस्थान, रामबाबू निषाद निवासी ग्राम सावलगडेरा थाना असोघर जनपद फतेहपुर, राजेंद्र साहू निवासी अलवर, शुक्ला खान निवासी बंदीपुरा थाना मालाखेड़ा जनपद अलवर राजस्थान, जैकब खान निवासी ग्राम चंद्रावत धानावस्था, अलीजान निवासी ग्राम सोहनपुर थाना मालाखेडा जनपद अलवर राजस्थान, शौकत खान और शौकत खान निवासीगण ककरारी थाना अलवा सदर जनपद अलवर राजस्थान को पकड़ लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के पांच अदद कंडक्डर ड्रम (कीमत करीब 37 लाख रुपए), तीन देशी तमंचा, एक ट्रक बाइस चक्का व दो लग्जरी कार बरामद की। अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि इस गैंग के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य फरार हैं। उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेजा गया!!

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!