Breaking News

सवारी बस से 66 कछुआ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 

 

गाजीपुर। बिहार बार्डर के बारा कर्मनाशा पुल के चेकपोस्ट के पास एनएच 124 सी पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने गाजीपुर से आसनसोल जा रही सवारी बस से 66 कछुआ बरामद किया। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद कछुए गाजीपुर से बंगाल ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।मंगलवार की रात में स्टेटिक मजिस्ट्रेट शिवशंकर वर्मा और उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिंह व कौशलेंद्र प्रताप सिंह की टीम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार बार्डर के चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। रात्रि 9:25 बजे गहमर की तरफ से आ रही सवारी बस को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें बोरी व बैग से भारी संख्या में कछुए बरामद किए गए। पुलिस ने बस से कछुए उतरवाकर गिनती कराई तो कुल 66 कछुए मिले। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों रामदास पुत्र स्वं विमलदास निवासी अगरपारा थाना खरदहां जिला 24 परगना नार्थ कोलकाता व मोनू विश्वास पत्नी होरीदास विश्वास नोदिया जिला नोदिया वेस्ट बंगाल है। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि कछुआ गाजीपुर से कोलकाता ले जाए जा रहे थे। यह बस गाजीपुर से नियमित आसनसोल के लिए जाती है। बरामद किए गए कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि आरोपितों के पूछताछ करने के बाद उन्हें भारतीय वन जीव अधिनियम 1972 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!