स्थानीय पुलिस ने टरकाया , ऊंच अधिकारी के आदेश बाद मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्ताह भर पूर्व बीते 4 अगस्त की सुबह अपने साथियो संग पहले से घात लगाए पूर्व रिस्तेदार ने बाइक सवार अपने रिस्तेदार पर हमला बोल दिया और मारपीट कर पैंट की जेब से 90 हजार रूपये निकाल लिए लोगो की भीड़ एकत्र होने पर हमलावर भाग खड़े हुए जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस चौकी पर की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं किया वहीं ऊंच अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के स्नेह नगर में पेशे से डेयरी संचालक मो हनीफ पुत्र बाबू अली अपनी माँ बहन के साथ रहते है | पीड़ित के अनुसार वह 4 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे अपनी बाइक से पारा में लगने वाले पशु मेले में भैस खरीदने के लिए निकले थे अभी घर से कुछ दुरी पर ही थे कि पहले से पूर्व घात लगाए उनका साला जनपद हरदोई निवासी अकरम पुत्र शेखावत अपने साथियो के साथ मिलकर धक्का दे उनके बाइक को गिरा दिया और उसपर हमलावर हो गए इस दौरान उनकी जेब से 90 हजार रूपये भी निकल गए जब आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो हमलावर भाग खड़े हुए | पीड़ित का आरोप है कि उसने पुलिस चौकी पर पहुँच दरोगा अर्जुन राजपूत को घटना की जानकारी दे शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाई नहीं किया जिसपर तीन दिनों बाद उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की | कमिश्नर के आदेश के बाद कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |