Breaking News

एसएमसी अध्यक्ष सचिव ग्राम प्रधान के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी संपन्न

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

जगम्मनपुर, जालौन। विद्यालय विकास में ग्राम प्रधान, अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्कूल प्रबंधन कमेटी एसएमसी अध्यक्ष सचिव ग्राम प्रधान के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न हुई।

पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर में खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी की अगुवाई में आयोजित एस एम सी अध्यक्ष ,सचिव, ग्राम प्रधान के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अजीत सिंह सेंगर , भाजपा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी , ब्रह्मा कुमारी मीना कुमारी ने शिक्षा की देवी माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं विकास खंड के 143 विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा की विद्यालयों में समुदाय की शिक्षा सहभागिता व स्वामित्व बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाता है । एस एम सी अर्थात स्कूल मैनेजमेंट कमेटी शिक्षकों व अभिभावकों तथा ग्राम प्रधानों का साझा मंच है। अभिभावक अपने बच्चों को उचित साधन संपन्न सुविधा युक्त एवं गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध करा सकें इसके लिए आवश्यक है कि ग्राम प्रधान, बच्चों के माता-पिता अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के निर्णय में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मिलने वाला मध्यान भोजन गुणवत्तापरक एवं शुद्ध हो तभी छात्र बौद्घिक रूप से समर्थवान होंगे । भाजपा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के भावी समाज के निर्माता है यदि हम भविष्य में उन्नत भारत बनाना चाहते हैं तो शिक्षकों को स्वयं रामकृष्ण परमहंस , समर्थ गुरु रामदास , विश्वामित्र, संदीपनी गुरु , महर्षि वेदव्यास , महर्षि बाल्मीकि , गुरु द्रोणाचार्य,भगवान परशुराम की भांति गुरु परंपरा का निर्वाहन कर शिष्यों में देवत्व जागृत करने का संकल्प लेना होगा। ब्रह्माकुमारी बहन मीना कुमारी ने कहा कि छात्रों को विषय परक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा देना भी आवश्यक है । रामलखन औदीच्य क्षेत्रीय संयोजक प्रशिक्षण ने शासन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से अनुरोध किया राष्ट्रहित में शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूरा करने में सहयोग करें।खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने ग्राम प्रधानों , प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा शिक्षकों की त्रिगुट के माध्यम से विद्यालय में अधिक छात्रों की उपस्थिति एवं अच्छी शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय सुंदर हो तो गांव में सुंदरीकरण प्रकट होने लगता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव उपाध्याय क्षेत्रीय मंत्री भाजपा , आशीष चतुर्वेदी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा , राम मोहन बाजपेई अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ , एआरपी संकल्प मिश्रा , डॉ अवधेश कुमार , अवधेश मिश्रा ,संगीता जाटव, अमरीश कुमार ,राजेंद्र वर्मा, सुनील श्रीवास्तव आदि लगभग 250 शिक्षक एवं ग्राम प्रधान सचिव मौजूद रहे । महेंद्र कुमार शिवहरे ने टेलिस्कोप के पर्दे पर शिक्षा क्षेत्र की योजनाओं को प्रदर्शित किया । कार्यक्रम का संचालन संकल्प मिश्रा ने किया।

About Author@kd

Check Also

बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुभासपा का थामा दामन

    अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाना प्रथम प्रार्थमिकता:- खुर्शीद आलम   लखनऊ :- हाल …

error: Content is protected !!