Breaking News

दहेज हत्यारोपित पति व सास गिरफ्तार

गोरखपुर, । गीडा थाना पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मृतका के पति अमित निवासी बेलवाडाड़ी व सास चांदनी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बस्ती जनपद के कप्तानगंज के फरेंदा सेंगर निवासी गायत्री देवी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपितों ने दहेज हत्या के आरोप में उनकी पुत्री आरती देवी की हत्या कर दी थी।कैंपियरगंज कस्बे में टप्पेबाजों ने मोदीगंज की पुष्पा जायसवाल को कागज की गड्डी थमाकर 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। महिला के पति सुरेन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। सुरेन्द्र के मुताबिक उनकी पत्नी गुरुवार दोपहर बैंक से रुपये निकालने गई थीं। रुपये निकालने के लिए उन्होंने एक युवक से से फार्म भरवाया। वह वहां अपने साथी के साथ मौजूद था। खाते से 49 हजार रुपये निकालने के बाद युवक महिला को लेकर बैंक के बाहर लाया और उन्हें एक कागज की गड्डी थमाकर बताया कि यह डेढ़ लाख रुपये हैं। वह 49 हजार रुपयों उसे दे दे और नोटों की गड्डी रख ले। थोड़ी देर बाद महिला ने देखा तो पता चला कि गड्डी कागज की है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!