ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
भीषण बिजली संकट झेल रहे सैंकड़ों उपभोक्ताओं ने फैजुल्लागंज में पैदल मार्च निकाला
लखनऊ। फैजुल्लागंज घैला रोड स्थित महावीर लॉन से फैजुल्लागंज पुलिस चौकी तक विरोध व्यक्त करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। फैजुल्लागंज पुलिस चौकी पर सक्षम पुलिस अधिकारियों व लेसा सीतापुर रोड के समक्ष अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए ममता त्रिपाठी ने मध्यांचल के उच्च अफसरों को इस भीषण संकट के लिए जिम्मेदार बताया। ममता त्रिपाठी ने बताया कि मध्यांचल के बड़े अफसर बिजली व्यवस्था सुचारू रखने में गहरी रुचि नहीं ले रहे हैं उपकेंद्रों पर बिजली कर्मचारियों सहित संसाधनों का अभाव है । ममता त्रिपाठी ने लो वोल्टेज से प्रभावित होने वाले इलाकों में तत्काल वैकल्पिक ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने व कंज्यूमर रिस्पांस सिस्टम को बेहतर बनाए जाने की मांग की है।
पैदल मार्च के दौरान राकेश पाण्डेय , पुष्पेंद्र शुक्ल अखिलेश अवस्थी प्रदीप कुमार अवस्थी, आशा मौर्या वीपीएस तोमर, अमित शुक्ल राजेश पांडे अभिषेक मिश्रा सविता शर्मा रूपाली निषाद प्रीति गुप्ता पूनम सिंह ज्ञानेंद्र गुप्ता सुनील श्रीवास्तव राम विलास शर्मा कमल यादव प्रियंका बाजपेई, दलजीत कौर अमन सोनी अरविंद सिंह रेनू सोनी राधा थापा पद्मा सिंह वीरेंद्र कुमार राजीव तिवारी अजय सक्सेना हरिराम वर्मा सतीश चंद तिवारी सत्य प्रकाश तिवारी उमेश चंद मौर्य ज्योति रोशनी द्विवेदी मीरा दत्ता गीता गुप्ता विशाल जायसवाल आदि दर्जनों की संख्या में उपभोक्ता शामिल रहे।