Breaking News

डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल व पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण

 

 

 

रायबरेली – विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कांतिलाल डांडे व पुलिस प्रेक्षक आर0पी0 कोजे जी सहित जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आई0टी0आई0 गोरा बाजार में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी एवं ऊँचाहार विधानसभाओं के स्ट्रांग रूमों में ईवीएम मशीनों की कमीशिग का कार्य व सलोन विधानसभा की ईवीएम मशीनों का स्ट्रांग रूम में रखने आदि व्यवस्थाओं के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली। प्रेक्षकों व जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इसके उपरांत उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगी पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल परिसर का भी निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारी पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं यथा बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, टेबल कुर्सी, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!