दिन में चोरों ने प्लंबर के घर को बनाया निशाना , रात को चोरों ने मोटरसाइकिल उड़ाई
संवाददाता अवनीश पाण्डेय
निगोहा , लखनऊ । निगोहां क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं , चोरों को नहीं है किसी का खौफ , चाहे दिन हो या रात चोरी जैसी जघन्य घटना को देते हैं वारदात । लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है ।
निगोहा गांव में लखनऊ के आलमबाग निवासी हाशिम अली प्लंबर का काम करते हैं जो निगोहा गांव स्थित सड़क किनारे एक मकान में पत्नी आबिदा व बेटी के साथ किराए पर रहते हैं। पीड़िता आबिदा ने बताया कि उसके पति हाशिम अली रविवार की सुबह लखनऊ काम पर गए थे , बेटी भी किसी काम से घर से बाहर थी । तभी लगभग 3 बजे वह घर में ताला बंद कर गांव में ही एक राजनीतिक पार्टी की बैठक में शामिल होने गई थी। लगभग डेढ़ घंटे बाद जब घर वापस लौटी तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला , कमरे के अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए । घर एवं घर में रखी अलमारी का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था । बताया कि घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने तीन लाख रुपए की नगदी एवं ढाई लाख रुपए के जेवरात चोरों ने पार कर दिया ।
वहीं दूसरी वारदात निगोहां थाना से महज 300 मीटर की दूरी से रात में चोरों ने घर के बरामदे में खड़ी एक मजदूर की मोटरसाइकिल उड़ा दी । जबकि चोरी की घटना की जगह से महज 50 मीटर की दूरी पर नगराम मोड़ पर पुलिस ड्यूटी रहती है।
निगोहा के नगराम मोड़ के समीप रहने वाले आनन्द ने बताया कि रविवार की रात अपने घर के मकान के बरामदे में मोटरसाइकिल पैशन प्रो खड़ी करके वह भी बरामदे में सो रहा था । माता-पिता घर के अंदर सोए हुए थे । अज्ञात चोरों ने बड़ी सफाई के साथ मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर रफूचक्कर हो गए । बरामदे में सो रहे आनंद को चोरी की घटना की तनिक भी भनक न लगी । तड़के सुबह उठने पर मोटरसाइकिल गायब मिली , जिसके बाद सोमवार की सुबह आनंद ने निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है । गौरतलब है कि लगातार निगोहा क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुई परंतु अब तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । कहीं न कहीं जिस तरह से क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं , पुलिस पेट्रोलिंग पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है , तो वही क्षेत्रवासियों ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की मांग की है ।
