रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई (जालौन)। विधानसभा चुनाव में ब्लैक मनी का प्रयोग रोकने के मंशा से चुनाव आयोग के निर्देश पर समूचे जनपद में जगह-जगह चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बुधवार को बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार ने उड़नदस्ता टीम ने अपने साथी गोपी श्याम उप निरीक्षक, अनूप कुमार, शिवम कांस्टेबिल संजीव कुमार, पंकज कुमार के साथ ग्राम कुकरगांव के समीप कार नंबर एमपी 20 एटी 0158 को रोकते हुये उसकी चेकिंग की तो कार से 23 लाख 7 हजार रुपए बरामद हुये। इसके बाद उड़नदस्ता टीम ने कार में सवार जबलपुर निवासी नमन चैबे पुत्र महेंद्र चैबे से बरामद रुपयों के बारे में पूंछतांछ शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक चेकिंग दौरान कार से बरामद रुपये उड़नदस्ता टीम के पास थे और जिस गाड़ी से लाखों रुपए की नकदी मिली थी उसमें सवार नमन चैबे रुपयों के बारे में उड़नदस्ता टीम को जानकारी दे रहे थे।
फोटो परिचय—
गाड़ी की तलासी लेती उड़नदस्ता टीम।