Breaking News

आगामी त्यौहार नवरात्रि दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि

नगराम लखनऊ ,नगराम थाने पर आगामी त्यौहार नवरात्र दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन को लेकर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने एक बैठक कर क्षेत्र के सम्मानित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व कमेटी के सदस्यों को बुलाकर बैठक कर शांति पूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मानने को लेकर एक बैठक की गई थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन को लेकर सावधानियां बरती जानी जरूरी है, क्योंकि कोई भी घटना न हो, किसी प्रकार की भी घटना होने से जनहानि की हानि हो सकती, है दुर्घटना से बचाव के तरीके और मूर्ति विसर्जन को लेकर रूपरेखा बताते हुए कमेटी के सदस्यों को बताया और सतर्कता से कार्यक्रम को निपटाने की बात बताई ,पीस कमेटी बैठक में नगराम पुलिस स्टाफ सहित नवदुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों का अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे, आदिशक्ति नव दुर्गा पूजा समिति से नगराम से दक्षिण टोला से विक्रम सिंह ,ग्राम गढा से विनोद कुमार फौजी संजय कुमार दक्षिण टोला प्रमोद कुमार दक्षिण टोला, दुर्गेंद्र सिंह ओमप्रकाश दक्षिण टोला ,शिव शंकर लोधी मदारपुर कुलदीप लोधी रामकुमार लोधी राजकुमार लोधी वीरेंद्र कुमार राजेंद्र कश्यप अनिल कुमार नगराम बरजोर यादव समेसी से मौजूद रहे सभी लोगों की मौजूदगी में थाना प्रभारी ने सभी आगामी त्यौहारों को शांति ढंग से मनाने की अपील की और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से बताया कि किसी भी समय आप कॉल करके हमें सूचित कर सकते हैं और हर संभव आपकी मदद के लिए पुलिस तैयार रहेगी।

About Author@kd

Check Also

लखनऊ में इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘ब्रज की रसोई’ का सफल आयोजन

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ‘ब्रज की रसोई’ कार्यक्रम ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!