पीड़िता ने पिया तेजाब
बिजनौर – बिजनौर के रेहड़ में एक किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास से आहत होकर तेजाब पी लिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व छह जुलाई को दोपहर तीन बजे उसकी नाबालिग पुत्री अकेली अपने गांव से नजदीक के दूसरे गांव के बाजार से सामान लेने जा रहे थी। आरोप है कि रास्ते में छुपे पांच युवकों ने उसकी पुत्री को जबरन खेतों में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। यही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।बदहवास हालत और फटे कपड़ों में घर पहुंची पीड़िता ने तेजाब पी लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे जसपुर निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। हालत में कुछ सुधार होने पर मंगलवार को परिजन पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।उधर, थाना प्रभारी सुदेशपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजीव उर्फ जॉनी, अतुल उर्फ मिंटू, तफसील निवासी सिरियावली और लवकुश, भोलू निवासी सीरवासुचन्द के विरुद्ध पोक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर दी है।