कन्या भोज विशाल भंडारे के साथ रासलीला का भी समापन
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। कस्बा रोशन नगर में हो रही श्री शत चण्डी महायज्ञ व वृंदावन की रासलीला का समापन कन्या भोज विशाल भंडारे के साथ किया गया, समापन पर कस्बे से लेकर दूर दराज आये तमाम श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही वृंदावन के रासलीला कलाकारों ने मोर भगवान झांकी दिखाई, व कंस वध की ,लीला देख कर दर्शक भाव विभोर हो गए इस मौके पर मंदिर के पुजारी जै जै राम कुशवाहा आयोजक चौधरी विजेंद्र सिंह, विमला देवी ,चंद्रकांत त्रिपाठी, सुरेश बाजपेई ,अनिल गुप्ता, डा दिनेश वर्मा, उमा शंकर वर्मा, पंकज गुप्ता रजनीश वर्मा , आनंद प्रकाश अग्निहोत्री, अंकित वर्मा ,अर्जुन दिवाकर , जदुवीर सिंह,राजेश्वर पाल , वीरेंद्र कनौजिया, रामस्वरूप कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा ,सोनू शर्मा, तमाम दर्शक लोग मौजूद रहे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
