मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग गांवो में मारपीट के मामले में महिला सहित 2 लोग घायल हो गए पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है रानीखेड़ा मजरा बैरी साल पुर गांव में दबंगों ने रंजिश को लेकर घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला के साथ गाली गलौज की,वही गाली देने से मना करने पर दबंगों ने महिला को बुरी तरह पीटा, चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों को आता देख दबंग वहां से भाग निकले, पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत करके दबंगो पर कार्रवाई की मांग की महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, रानी खेड़ा निवासी नीरज कुमारी पत्नी सुशील कुमार ने कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि वह गुरुवार सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी वहां पर उसी के गांव के निवासी चिंटू, व विशाल,आकर महिला को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला को बुरी तरह पीटा पीड़ित की चीख-पुकार जेठानी व चाची बचाने दौड़ी जेठानी व चाची को आता देख दबंग वहां से फरार हो गए, पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत करके आरोपी दबंगों पर कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना मोहनलालगंज के अहमद खेड़ा मजरा उत्तर गांव निवासिनी सुदेवी पत्नी स्वर्गीय दयाराम ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे गांव के ही पप्पू व उनकी पत्नी माया ने बिजली के खंभे पर लाइट ठीक करने की बात को लेकर उपरोक्त विपक्षियों ने हमारे लड़के सुशील को गाली गलौज करते हुए मारा पीटा जिससे हमारे लड़के को काफी चोटें आई हैं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
