रायबरेली /लखनऊ समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की प्रदेश स्तरीय बैठक में रायबरेली के युवा समाज सेवी सत्येश गौतम को समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय के निर्देशन पर प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया! सत्येश गौतम को मनोनयन पर समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तरुण रावत व राष्ट्रीय सचिव पूनम चन्द्रा ,प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल कनौजिया ने मनोनयन पत्र देकर प्रदेश में बडी जिम्मेदारी सोपीं! सत्येश गौतम रायबरेली के दलित समाज के एक बड़े दलित चेहरे के रूप में देखे जाते हैं! प्रदेश स्तर पर अपनी एक बड़ी पहचान स्थापित करने वाले सामान्य परिवार से निकल कर प्रदेश मे पहचान स्थापित किए है! 2017 में बछरावां विधान सभा से किस्मत आजमा चुके हैं ! बहुजन समाज के जागरूकता के लिए समाजिक सगंठन राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष भी है और कई सगठनों मे कार्य कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेत्तव ने सत्येश गौतम को जिम्मेदारी देकर पार्टी को बड़ी ताकत मिलेगी! यह मानना है पार्टी के शीर्ष नेत्तव का !इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में सत्येश गौतम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय व प्रदेश कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया! कहा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेत्तव ने जो विशवास जताया है उस पर खरा उतरने का भ्रस प्रयास रहेगा!
संवाददाता अमरेन्द्र यादव