Breaking News

आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए सजग एवं जागरूक बनाए

 

 

 

रायबरेली –

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सभी विभागों एवं व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संस्थाओं को बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार नोडल अधिकारी स्वीप के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में महिला टोली एवं मीना टोली द्वारा गांव, समुदाय, परिवार एवं आम मतदाताओं को विधानसभा बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊँचाहार विधानसभाओं में 23 फरवरी 2022 तथा 181 सलोन विधान सभा में 27 फरवरी को विधानसभा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।सदर विधानसभा के नगर क्षेत्र आर्मी एवं शिक्षक निवास यदुवंश नगर में महिला टोली द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सदर विधानसभा के स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर आर्मी के परिवारों एवं शिक्षकों के परिवार जनो को स्वयं तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए सजग एवं जागरूक बनाने की बात कही गई उन्होंने कहा कि महिला टोली एवं मीना टोली महिलाओं के साथ साथ बुजुर्ग, युवा और दिव्यांग जनों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें आयोजित स्वीप कार्यक्रम को उपायुक्त उद्योग केंद्र नेहा सिंह, जीआईसी के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव, सहायक श्रमायुक्त सतपाल तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवानी गुप्ता द्वारा सभी से मतदान करने एवं पड़ोसी और परिवारजनों को भी मतदान कराने के लिए प्रेरित करने के लिए विचार व्यक्त किए गए।इसी क्रम में नेहरु नगर स्थित फीनिक्स हॉस्पिटल में तहसीलदार सदर उमेश चंद की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसीलदार ने कहा कि आने वाली 23 फरवरी को सत् प्रतिशत मतदान करा ना स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने क्लिनिक संचालक डॉ इरशाद एवं इकरार द्वारा आम जनमानस को जागरुक बनाने हेतु आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। सी0डी0पी0ओ0 अमावां शिवानी गुप्ता ने कहा कि महिलाएं परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है उनकी चाहने से पूरा परिवार मतदान करेगा इसलिए आप सभी लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा बनें और सत प्रतिशत मतदान करें और कराएं। कार्यक्रम को जीआईसी प्रिंसिपल रत्नेश श्रीवास्तव, डॉ इरशाद, इकरार, प्रबंधक राजेश शुक्ला, योगेश त्रिवेदी तथा शिल्पी यादव सहित अन्य लोगों ने अपने अपने माध्यम से सभी से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।स्वीप कार्यक्रम को जनपद में कोऑर्डिनेट कर रहे स्वीप सहयोगी एस.एस पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के प्रयास एवं सहयोग से इस बार जिस तरह से पूरे जनपद में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है निश्चित रूप से मतदान का एकता श्रीवा.स्तव, प्रियमबदा, रुचि नेहा ज्योति सहित आर्मी एवं शिक्षक परिवार द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में युवा महिला मतदाताओं द्वारा रंगोली एवं मेहंदी तथा चार्ट एवं स्लोगन पट्टिका पर मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए संदेश दिए गए जिन्हें बीएसए द्वारा सम्मानित किया गया।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!