रोहितसोनी जिला संवाददता जालौन उरई
कालपी (जालौन) विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण नगर में बड़ा हादसा होने से टल गया। 11 हजार लाइन का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे हाइटेंशन लाइनों में फाल्ट हो गया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। मंगलवार को इलाहाबाद बैंक के समीप 11 हजार हाईटेंशन लाइन का खम्भा पहले से ही क्षतिग्रस्त था लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा नया पोल तो लगा दिया गया था। लेकिन लाइनों को नए खम्भे में शिफ्ट नहीं किया गया। मंगलवार को अचानक खम्भा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे लाइनें आपस में टकराकर फाल्ट हो गईं। फाल्ट होने के कारण वहां भगदड़ मच गईं। गनीमत यह रही कि कोई भी लाइन की चपेट में नहीं आया। मौके पर पहुँचे विद्युत कर्मियों ने लाइन की मरम्मत की। वहीं 5 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही।
