गोण्डा । जिले के पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्र ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निर्देश के क्रम में थाना वजीरगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने वाले वांछित आरोपी राम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी अपने परिजनों के साथ मिलकर पुरानी जमीनी रंजिश के चलते वादी राहुल श्रीवास्तव पुत्र पल्लू श्रीवास्तव निवासी ग्राम मझगंवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा व उसके चचेरे भाई पंकज श्रीवास्तव को गाली-गुप्ता देते हुए लाठी-डण्डों से मारा-पीटा था। जिससे वादी व वादी के चचेरे भाई को काफी गंभीर चोटें आयी थी। जिससे आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।