थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मी मौके से फरार, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कुशीनगर। मामला हनुमानगंज थानाक्षेत्र का है जहां एक गंभीर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। धरनीपट्टी मुख्य सड़क पर हनुमानगंज थाने की सरकारी वाहन से ठोकर लगने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरनी पट्टी चौराहे पर (सलिकपुर महादेव इनका घर है) धरनी पट्टी के रहने वाले छोटेलाल भारती उम्र 40 वर्षीय पुत्र नारायण भारती साइकिल से धरनी पट्टी चौराहे से मखना घर के लिए जा रहे थे। पडरौना की तरफ से हनुमानगंज थाने की गाड़ी धरनीपट्टी के लिए आ रही थी। कुशवाहा पौधशाला के बोर्ड के सामने थाना प्रभारी की गाड़ी के ठोकर लगने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के समय पुलिस वाहन में थाना प्रभारी मौजूद थे हादसे के बाद पुलिस वाहन को लेकर मौके से फरार हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने मामले में वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे। घटना के बाद लोगों ने एंबुलेंस को भी रोक दिया। मृतक का गांव घटनास्थल 2 किलोमीटर मखनाहा है जिसकी चार बेटियां शीला (16वर्ष), शोभा (14वर्ष) अनु (11वर्ष) मुस्कान (8वर्ष) व आदित्य 6 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला है।



