प्रयागराज, । प्रयागराज में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के सालिकगंज मंडी के रहने वाले राहुल जायसवाल की हत्या की साजिश तो चार युवकों ने मिलकर रची थी। हालांकि इसमें मोहरा एक युवती को बनाया गया था। उसी युवती से फोन करा कर राहुल को बुलाया गया था। गऊघाट के पास जब वह पहुंचा तो उससे बातचीत करने के लिए कार में बैठा लिया गया। इसके बाद घूमने के बहाने उसे लेकर सभी निकल गए और फिर कार में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी गोलू को गिरफ्तार किया तो हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आ गई। गोलू ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की जान पहचान राहुल से कराई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही राहुल उसे परेशान करने लगा था।राहुल की लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपितों ने पहले से ही स्थान भी चुन लिया था। कुछ दिन पहले गोलू थरवई की तरफ गया था। इसी दौरान उसने मनसैता नदी के पास के इलाके को देखा था। राहुल की हत्या के बाद उसने कार चला रहे सलमान से थरवई की तरफ चलने को कहा था। जब आधी रात सभी मनसैता नदी के पास पहुंचे तो सड़क किनारे गड्ढे में शव फेंक दिया था।गोलू अपने साथी हिमांशु, कल्लू, सलमान, राहुल के साथ कार में सवार होकर निकला। साथ ही गोलू की प्रेमिका भी थी। सभी शास्त्री ब्रिज होते हुए अंदावा चौराहे पर पहुंचे। वहां से सहसों की तरफ वाहन घुमा दिया गया। रास्ते में सुनसान स्थान पर राहुल की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सहसों चौराहे से ये सभी थरवई की तरफ निकल गए। रास्ते में शव फेंका और फाफामऊ पुल के रास्ते वापस घर आ गए।